चौबेपुर में ट्रेन से कटकर युवक की मौत

0
386

निशंक न्यूज़।

कानपुर। चौबेपुर में मजदूर युवक की कल देर शाम ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।  थाना चौबेपुर तात्या गंज निवासी सर्वेश बंशी (22) की कल देर शाम ट्रेन से कटकर मौत हो गई। परिवार में मां कलावती बड़ा भाई सुनील और छोटी बहन रानी है। बड़े भाई सुनील ने बताया कि मृतक सर्वेश चौबेपुर में स्थित ईट भट्टे में ट्रैक्टर चालक था। कल शाम काम से घर वापस आया और फिर कहीं निकल गया। रात भर घर नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन की। वहीं पुलिस को मृतक सर्वेश के पास से मिले मोबाइल में मिले नंबर से आज सुबह परिजनों को सूचना दी। जानकारी पाकर पोस्टमार्टम पहुंचे परिजनों ने सर्वेश को पहचाना तो रोना पीटना शुरु हो गया। वहीं परिजनों ने बताया कि सर्वेश की गांव में कई लोगों से रंजिश थी हो सकता है किसी ने हत्या कर शव ट्रेन पटरी पर फेंका हो। वही चौबेपुर थाना प्रभारी का कहना है कि परिजनों ने अभी तक किसी के विरुद्ध तहरीर नहीं दी है। अगर परिजन तहरीर देते हैं तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्यवाही की जाएगी।