घटना कानपुर नगर की है जहाँ बिजली चोरी की शिकायत पर मामले की जांच करने पहुचे बिजली विभाग के कर्मचारियों को गांव के एक घर में बंद करके पिता और उसके परिवार वालों ने जमकर पीट दिया। किसी तरह घर से जान बचाकर निकले बिजली विभाग के लोगों ने कानपुर के सजेती थाने में सरकारी काम मे हस्तक्षेप करने और मार पीट की रिपोर्ट दर्ज कराई ।
जानकारी के मुताबिक कानपुर नगर के घाटमपुर क्षेत्र के डिबरी गांव में बिजली विभाग के अधिकारियों को ट्यूबबेल से बिजली चोरी करने की सूचना मिली। शिकायत की जानकारी मिलने पर अधिकारियों ने विभाग के जूनियर इंजीनियर को मौके पर जांच करने के लिए डिबरी गांव भेजा। जूनियर इंजीनियर अपने दो कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुचे तो बिजली चोरी की सूचना को सही पाया।
विभाग के लोगों ने इस मामले में बिजली चोरी करने वाले राजेश से ऐसा न करने की हिदायत दी और चोरी करने के सहायक तारों को खोलकर साथ ले जाने लगे तभी राजेश और उसके परिवार के लोगों ने जूनियर इंजीनियर और उनके साथियों को घर के अंदर घसीट लिया और जमकर मारपीट की। किसी तरह ये कर्मचारी और जूनियर इंजीनियर घर से जान बचा कर क्षेत्र के सजेती थाने में राजेश और उसके परिवार वालों के विरुद्ध सरकारी कार्य मे बाधा डालने ,बिजली चोरी करने और सरकारी विभाग के कर्मचारियों से मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।