चेस्ट अस्पताल में आक्सीजन न मिलने से मरीज की मौत, हंगामा

0
268

सुजीत सिंह

निशंक न्यूज/कानपुर मेडिकल कालेज के चेस्ट अस्पताल में  ऑक्सिजन नहीं मिलने से मरीज की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि मरीज़ को 3 दिन से ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही थी। परिजनों का कहना है कि रविवार को डॉक्टरों ने इंजेक्शन मंगवा लिया मगर लगाने नहीं आये। कम्बल भी नहीं दिए गए। 

वार्ड नंबर 2 में भर्ती निराला नगर कानपुर निवासी मरीज़ राम प्रकाश की पत्नी रेणु का कहना है कि सांस लेने में बहुत दिक्कत थी। रोज़ ऑक्सीजन के लिए कर्मचारियों से कहते थे, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। सोमवार को सुबह 10 बजे ऑक्सिजन दी गई तब तक देर हो चुकी थी। 10.30 बजे राम प्रकाश ने दम तोड़ दिया। 

उधर, कर्मचारिओं का कहना है कि अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत हमेशा बनी रहती है। इस संबंध में चेस्ट अस्पताल के विभागाध्याक्ष डॉक्टर आनन्द कुमार का कहना है कि जानकारी मिली है कि मरीज़ की मौत हो गई। मगर ऑक्सीजन की कमी से हुई यह जांच की जाएगी। वैसे पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन है।