निशंक न्यूज
कानपुर। कानपुर के देहात क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर के नेतृत्व में मूसानगर पुलिस द्वारा वाहनो की चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने गौमांस से भरे एक ट्रक को पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान संदेह होने पर एक वाहन को रोककर जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसमें तीन बोरी गोमांस निकला। इस संबन्ध में पुलिस ने तीन लोगो को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार मूसानगर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान तीन बोरी गौमांस ले जा रहे तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जाता है कि पकडे गये अभियुक्तों में मुस्तकीम, मोहमद इकरार तथा सफीक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने बताया कि तीनो अभियुक्त लंबे समय में गोमांस की तस्करी कर रहे है। वहीं अभियुक्तों ने बताया कि वह गोमांस लेकर मूसानगर बेचने के लिए जा रहे थे कि पुलिस ने उन्हे रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया।