झांसी-मीरजापुर हाईवे पर खड़े डंपर से टकलाई बोलेरो
चित्रकूट। कर्वी कोतवाली अंतर्गत झांसी-मीरजापुर हाईवे बुधवार की भोर पहर भीषण सड़क हादसा हो गया। बेड़ी पुलिया के पास खड़े डंपर से टकराकर तेज रफ्तार बोलेरो के परखचे उड़ गए। वहीं बोलेरो सवार चचेरे भाइयों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद क्षतिग्रस्त बोलेरो को हाईवे से हटवाकर यातायात सामान्य कराया।
मध्य प्रदेश छतरपुर के राजनगर निवासी 40 वर्षीय संतोष, चचेरे भाई 55 वर्षीय हरि समेत परिवार के साथ ससुर की अस्थियां विसर्जित करने प्रयागराज जा रहे थे। चित्रकूट में कर्वी कोतवाली अंतर्गत झांसी मीरजापुर हाईवे पर बुधवार सुबह अचानक चालक को झपकी आने से बोलेरो मोड़ पर खड़े डंपर से टकरा गई। हादसे में बोलेरो के परखचे उड़ गए और उसमें सवार संतोष व हरि की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी होते ही पुलिस पहुंच गई।
पुलिस ने घायलों में नौगवां बिलहरी छतरपुर मध्यप्रदेश निवासी 50 वर्षीय बैजनाथ कुशवाहा, 50 वर्षीय मुन्नालाल और बोलेरो चालक 22 वर्षीय जितेंद्र, विक्रमपुर राज नगर छतरपुर निवासी 50 वर्षीय रामदास दुबे, मृतक संतोष की पत्नी 35 वर्षीय मालती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। कोतवाल एके सिंह ने बताया कि हादसा सड़क किनारे डंपर खड़े किए जाने के कारण हुआ है। मृतक के परिवार वालों को सूचना भेज दी गई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
जिले में हाईवे से लेकर सड़क किनारे खड़े रहने वाले बालू, मौरंग लदे ट्रक आए दिन हादसे की वजह बन रहे हैं। ट्रक व डंपर चालक ओवरलोडेड होने के कारण सड़क से नीचे नहीं उतारते हैं। इससे रात के अंधेरे में घटनाएं होती हैं। पहाड़ी थाने में तैनात हमीरपुर के राठ निवासी सिपाही अखिलेश की भी बाइक सड़क पर खड़े ट्रक से टकराने से दो दिन पहले मौत हो चुकी। इससे पहले एक अन्य पुलिसकर्मी की मौत भी पिछले साल हो गई थी।