निशंक न्यूज।
चित्रकूट । सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चित्रकूट के एक दीक्षा समारोह में पहुंचे।यहां पर उन्होंने दीक्षा समारोह का उद्घाटन करने के साथ ही जगद्गुरु रामभद्राचार्य को उप्र हिंदी साहित्य संस्थान की ओर से घोषित साहित्य भूषण पुरस्कार दिया। इसके साथ ही दो लाख रुपये की सम्मान धनराशि भी दी।
सम्मान पाने के बाद जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने मुख्यमंत्री से विश्वविद्यालय संचालन को लेकर आर्थिक मदद मांगी। उन्होंने कहा कि 500 करोड़ रुपये अब तक विवि में खर्च कर चुके हैं, अब उनको सरकार की मदद चाहिए। कहा कि अगला दीक्षा समारोह केंद्रीय विवि में ही होगा। गौरतलब है इस दीक्षा समारोह में गृहमंत्री अमित शाह को भी आना था पर कोहरे के कारण दिल्ली से विमान टेकऑफ न करने के कारण उनका कार्यक्रम निरस्त हो गया।