मामूली कहासुनी में सब्जी विक्रेता ने की घटना
घर में मिला पत्नी का शव,पति ट्रेन के आगे कूदा
निशंक न्यूज
महेश सोनक
कानपुर बात बहुंत छोटी थी घर-घर में पति-पत्नी के बीच घरेलू बातों को लेकर कहा सुनी हुआ ही करती है लेकिन धर्मनगर चित्रकूट में शनिवार की रात ऐसी घटना हुई कि सुबह- सुबह चीख पुकार मच गई। हुआ यह कि मामूली कहा सुनी में एक सब्जी विक्रेता ने पहले पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी फिर स्वयं ट्रेन के सामने कूद गया जिससे उसकी भी मौत हो गई। महिला की हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस जब मौके से गायब उसके पति की तलाश कर रही थी तब यब बात खुली कि पति ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना चित्रकूट जनपद के कर्बी थानाक्षेत्र की है। कर्वी कोतवाली क्षेत्र के शोभा सिंह का पुरवा निवासी 50 वर्षीय सूरजभान सब्जी की दुकान लगाता था। यहां वह अपनी पत्नी आशा (46) के साथ रहता था। सूरजभान सुबह से ही सब्जी लगाने की तैयारी करने लगता था। इसके चलते रोज सुबह से ही वह तथा पत्नी घर के बाहर आ जाते थे लेकिन रविवार की सुबह सूरजभान के घर से बाहर न निकलने और घर के भीतर से कोई आवाज न आने पर पड़ोसियों को चितां हुई। इन लोगों के घर के भीतर जाकर देखा तो आशा का खून से लतपत शव पड़ा था

और सूरजभान घर से गायब था। महिला की हत्या की सूचना पर तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंची तो कुछ पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि अक्सर पति पत्नी के बीच कहा सुनी होती थी। शनिवार देर रात भी इन दोनों के बीच आपस में कहासुनी हो रही थी। इसके बाद सुबह घर पर कोई हलचल नहीं होने पर पड़ोसी इनके घर पहुंचे तो पत्नी आशा का रक्त रंजित शव पड़ा मिला। उसकी पत्थर अथवा अन्य भारी चीज से सिर कूच कर हत्या की बात सामने आई है। पति के लापता होने पर पुलिस ने खोजबीन की। सुबह बांदा-चित्रकूट रेलवे ट्रैक पर उसका भी शव पड़ा दिखा। चित्रकूटधाम रेलवे स्टेशन के आउटर पर पुलिस ने पड़ताल की। एएसपी बलवंत चौधरी और कर्वी कोतवाल अनिल सिंह ने आसपास जानकारी जुटाई है। पिलस ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला दंपती के बीच आपसी झगड़े को लेकर होना प्रतीत हो रहा है। हर विंदु पर जांच की जा रही है इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।