महिला की हत्या कर शव ठिकाने लगाने की पुलिस को मिली सूचना
शव पोस्टमार्टम के लिए भेज घर वालों से शुरू की पूछताछ
महेश सोनकर
निशंक न्यूज/कानपुर । गंगा किनारे अंतिम मृत स्वजनों का संस्कार करने पहुंचे लोगों में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब अचानक पुलिस फोर्स आ गई। पुलिस ने चिता पर रखा गया महिला का शव कब्जे में लिया और घर वालों से पूछताछ शुरू कर दी। इसके बाद शव लेकर पुलिस चली गई, मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
नजीराबाद थाना क्षेत्र के हर्षनगर स्थित संतलाल का हाता निवासी राम सुफल प्राइवेट कंपनी में कर्मचारी हैं। उन्होंने बताया कि हाते में रहने वाले छोटे का रविवार देर शाम नशेबाजी को लेकर 50 वर्षीय पत्नी गुडिय़ा से विवाद हो गया था। इसके बाद गुडिय़ा का शव फांसी पर लटका पाया गया। छोटे पुलिस को सूचना दिये बिना रिश्तेदारों के साथ पत्नी का शव लेकर अंतिम संस्कार करने चला गया।
इलाके के लोगों ने 112 नंबर डायल करके कंट्रोल रूम को महिला की हत्या कर शव ठिकाने लगाने जोन की सूचना दे दी। पुलिस टीम गंगा किनारे घाट पहुंच गई और चिता पर शव रखकर अंतिम संस्कार करने जा रहे पति को रोक दिया। पुलिस को देखकर घाट पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने चिता से शव कब्जे में लिया और पति को थाने ले गई। थाना प्रभारी मनोज रघुवंशी ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। प्रथम दृष्टया महिला के फांसी लगाने की बात सामने आई है, आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। घर वालों से पूछताछ की जा रही है।