उन्नावः युवक बेहद मिलनसार था साथ ही वह किसी के दबाव में भी नहीं आता था लेकिन जरा सी बात पर उसने जान दे दी। बात भी केवल यह कि उससे ई रिक्शा चार्जिंग के सौ रुपये का तगादा कर लिया गया था।
मामला उन्नाव जनपद के शुक्लागंज का है। यहां के श्री नगर में रहने वाला प्रदुय्मुन गुप्ता उर्फ गोलू ई रिक्शा चलाकर अपने व परिवार का भरण पोषण करता था। गोलू स्वाभिमानी भी था और मिलनसार भी। वह अपना ई रिक्शा एक स्थान पर चार्ज कराता था। कहा तो यह जाता है कि रिक्शा चोरी की बिजली से चार्ज किया जाता था लेकिन चार्ज करने वाला प्रभावशाली था और बिजली विभाग के लोगों से सांठगांठ कर यह काम करता था इसलिये वह पैसा भी ज्यादा लेता था। त्योहार के कारण गोलू तीन दिन से रिक्शे को चार्ज कराने का पैसा करीब सौ रुपये नहीं दे पा रहा था।
बुधवार को चार्ज करने वाले ने पैसे का तगादा कर दिया यह बात गोलू को इतनी खली कि उसने घर पहुंचकर दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस जबरिया दबाव बनाने की तलाश कर रही है