निशंक न्यूज।
कानपुर। उप्र. चतुर्थश्रेणी राज्यकर्मचारी महासंघ का प्रांतीय सम्मेलन आज कलेक्ट्रेट में हुआ। जिसमें महासंघ ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग एक बार फीर जोरों से उठाई। इसके अलावा कर्मचारियों ने प्रदेश भर में सचिवालय के समान वेतनमान लागू किये जाने की मांग की।

प्रांतीय अध्यक्ष अशोक सिंह की अगुवाई में हुए इस सम्मेलन में बनारस, इटाव, कन्नौज, चंदौली, आजमगढ़, भदोही, झांसी, औरैया, हाथरस, मेरठ मथुरा सहित प्रदेश के लगभग सभी जिलों के प्रतिनिधियों ने एकजुटता दिखाकर मांगों का समर्थन किया। महासंघ के प्रांतीय संरक्षक त्रिवेणी प्रसाद ने चतुर्थश्रेणी कर्चारियों जिम्मेदारी और आवश्यकता को बताते हुए आउट सोर्सिंग पर रोक लगाने की मांग की।