चट्टों पर टूट पड़ीं महापौर प्रमिला पांडे

0
257

चला रहीं हैं अभियान, आज सत्तर पकड़े

वेद गुप्ता

निशंक न्यूज

कानपुर। महापौर प्रमिला पांडे ने शहर को चट्टों और छुट्टा जानवरों से छुटकारा दिलाने का बीड़ा उठाया है। इसी कड़ी में आज सोमवार को उन्होंने नगर निगम की टीम सहित फूलबाग के पास चट्टे पर छापा मारा। सत्तर गोवंश पकड़कर गोशाला भिजवा दिए।

महापौर कुछ दिनों से चट्टों के खिलाफ अभियान चला रही हैं। उनके साथ टीम रहती है। आज वह अचानक फूलबाग पहुंची और चट्टे पर छापा मारा तो अफरातफरी मच गई। चट्टे वाले के कुछ साथियों ने विरोध करने की कोशिश की पर पुलिस के तेवर देख सकपका कर किनारे हो गए। इसके बाद गोवंश पकड़कर गौशाला भिजवा दिए। ये चट्टा पप्पू नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है। चट्टे वाले कहा गया कि वह अस्सी हजार रुपये के साथ यह शपथपत्र दे कि वह पशुओं को शहर के बाहर छोड़ेगा। अगर एसा नहीं किया तो जुर्माने के साथ पशुओं की खुराक का खर्च देना होगा।