अलग अलग शहर के हैं शातिर चोर
रेकी करके खाली पड़े घरों को बनाते थे निशाना
महेश सोनकर
निशंक न्यूज/कानपुर। चकेरी पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है। शहर में चोरी की बढ़ती घटनाओं ने जनता के साथ ही पुलिस को भी परेशान कर रखा था। जिसको देखते हुए जनपद में हो रही अपराधिक घटनाओं की रोकथाम के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने निर्देश जारी किये थे। जिसके तहत क्षेत्राधिकारी कैंट के कुशल निर्देशन में चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करने तथा माल तथा मुलजिम की बरामदगी हेतु थाना चकेरी की टीम बनाकर लगाया गया था। जिसके चलते पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली और पुलिस ने रेकी करके घरों में चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने बताया कि दिनांक 11-2-20 को मुखबिर की सूचना पर 26-27 जनवरी व 5-6 फरवरी 20 को कोयला नगर क्षेत्र में ताला तोड़कर चोरी किए गए आभूषण व नगदी को शातिर अपराधी द्वारा बंटवारा करते समय तिरंगा चौराहा के पास रात्रि 11:30 बजे चौकी प्रभारी चकेरी, चौकी प्रभारी कोयला नगर थाना चकेरी पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से चोरी किए गए आभूषण नगदी व चोरी करने के उपकरण आदि बरामद किए गए। गिरफ्तारी के दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर दो शातिर चोर भागने में सफल हो गए।
पूछताछ के दौरान पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि टेनरी में काम करते समय दूर-दूर के जिले जैसे फतेहपुर, उन्नाव, बदायूं, आदि लोगों के साथ मिलकर एक नाजायज गिरोह बनाया, जिसमें लगभग 5 सदस्य हैं वह लोग दिन में मोटरसाइकिल से कम आबादी वाले क्षेत्रों का भ्रमण करते थे तथा ताला बंद मकानों की तलाश करते थे और रात में उन मकानों का ताला तोड़कर घर में रखें आभूषण व पैसों की चोरी करते थे इनके द्वारा लगभग आधा दर्जन जिलों में दर्जनों चोरियां की गई हैं।
पकड़े गए अभियुक्त गणों का नाम व पता नूर आलम पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी 406/377 अशफाक जाजमऊ शिवान टेनरी थाना चकेरी कानपुर नगर मूल पता फतेहगंज पूर्वी थाना फतेहगंज पूर्वी बरेली, हसन खान उर्फ सलमान पुत्र डब्बू खां निवासी मकान नंबर 310 पानी चौकी थाना कोतवाली फतेहपुर और जमाल पुत्र हलीम निवासी राजू बिहार मुजरिया थाना नौबस्ता कानपुर नगर मूल पता मुस्तकीम थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर है।