घायल शेर की तरह हमला करेगी टीम इंडिया

0
550

घायल शेर की तरह हमला करेगी टीम इंडिया

पहले मैच में बाग्लादेश ने भारत को सात विकेट से हराया था

रोहित के साथ केएल राहुल भी कर सकते हैं करारा प्रहार

एक जुटता दिखाकर सिरीज पर कब्जा करना चाहेगा भारत

बाग्लादेश एक और जीत दर्ज कर जीतना चाहेगा सिरीजी

निशंक न्यूज

प्रभात त्रिपाठी

कानपुरः बाग्लादेश से हो रही टी-20 सीरीज का पहला मैच हार चुकी टीम इंडिया अपने दसरे मैच में बाग्लादेश की टीम पर घायल शेर की तरह हमला करेगी। इसके लिये तैयारी कर ली गयी है। टी-20 में पहली बार बाग्लादेश से हारने से परेशान भारतीय खिलाड़ी दूसरे मैच में लंबे अंतर से जीत दर्ज कर विश्व क्रिकेट को यह संदेश देना चाहते हैं कि भारतीय टीम भारत में किसी से भी मैच हारने के बाद कितनी घातक हो जाती है। टीम कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही केएल राहुल शिखर धवन व मौका मिलने पर रिषभ पंत इस मैच में बाग्लादेश टीम की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते दिख सकते हैं। इसके लिये भारतीय टीम को एकजुट होकर खेलना होगा क्योंकि नियमित कप्तान विराट कोहली तथा कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा के बीच तनातनी पहले से चर्चा मे है ऐसे में खिलाड़ी रोहित को हाशिये पर लाने के लिये कुछ खेल करते हैं तो परिणाम अलग वरना सिरीज में बराबरी पर आने के लिये भारतीय टीम पूरी ताकत के साथ बाग्लादेश पर प्रहार करने को तैयार है।

रोहित करेंगे हमले की अगुवाई

सिरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा सिरीज के दूसरे मैच में बाग्लादेश पर हमले की अगुवाई कर सकते हैं। पहले मैच में बेहतर शुरुआत करने के बाद नौ रन के कम स्कोर पर आउट होने वाले कप्तान इस बार बदला लेने के अंदाज में खेल सकते हैं और रोहित के विषय में कहा जाता है कि चुनौती मिलने पर वह ज्यादा ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर विरोधी टीम को सबक सिखाते हैं। विश्व कप के मैच तथा टेस्ट टीम में मौका  मिलने पर वह इसका नमूना भी पेश कर चुके हैं। एक दिवसीय मैच में कई दोहरे शतक लगा चुके रोहित कतई अपनी कप्तानी में वह भी भारत के भीतर किसी टीम से सिरीज हारना नहीं चाहेंगे वह बाग्लादेश हो अथवा आस्ट्रेलिया, इग्लैंड जैसी बेहद मजबूत टीम।

राहुल भी दिखा सकते हैं दम

पिछले आईपीएल सीजन में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से सभी को चौकाने वाले भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल पहले मैच में कुछ खास नहीं कर सकते थे। रोहित के सस्ते में आउट होने के बाद भारतीय टीम को इस बल्लेबाज से बड़ी उम्मीद थी लेकिन वह भी जल्दबाजी में अपना विकेट गंवाकर चले गये वह भी ऐसे स्पिनर के सामने जो अभी तक ज्यादा सुर्खियों में नहीं रहे। जिस गेंद पर राहुल ने विकेट गंवाया वह गेंदे भी ऐसी नहीं थी कि बल्लेबाज आसानी से कैंच दे दे। भारतीय थिंक टैंक का मानना है कि पहला मैच हारने के बाद सिरीज में बराबरी पर अपनी टीम को लाने के लिये के एल राहुल दूसरे मैच में आईपीएल के अंदाज में ही बल्लेबाजी कर अगले आस्ट्रेलिया दौरे के लिये अपना दावा मजबूत कर सकते हैं।

स्थान पक्का करने के लिये रिषभ करेंगे प्रहार

शुरुआती दिनों में अपनी मेहनत व बल्लेबाजी के कारण सीनियर खिलाड़ियों की सहानुभूति  पा रहे विकेट कीपर बल्लेबाज रिषभ पंत के सामने टीम में अपनी जगह पक्की करने का संकट खड़ा होता जा रहा है। लगातार बेहतर प्रदर्शन न कर पाने तथा कई बार खराब शाट खेलकर आउट होने के चलते भारतीय टीम उनके विकल्प की तलाश करने लगी है ऐसे में संभव है कि बाग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में रिषभ पंत ज्यादा घातक होकर मैदान में उतरें और टीम इंड़िया को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर विदेशी दौरे के लिये अपना नाम पक्का करें क्योकि साहा सहित कई खिलाड़ी टीम में स्थान बनाने के लिये लगातार मजबूती से दावा पेश कर रहे हैं।

 पांड़या की जगह दुबे को मिल सकता है मौका

जिस तरह से मंगलवार को टीम की तरफ से चहल को प्रेस कांफ्रेस के लिये भेजा गया उससे साफ है कि चहल ही भारतीय टीम में स्पिन विभाग की अगुवाई करेंगे। एक अन्य आलराउंडर के रूप में टीम में शामिल कुणाल पांडया के स्थान पर इस मैच में शिवम दुबे को मौका मिल सकता है जो अपने बेहतर हिट करने के अंदाज के कारण टीम में शामिल होने के पहले से ही चर्चा में हैं और उन्हें हार्दिक पांडया जैसा बेजोड़ क्रिकेटर होने की संज्ञा दी जा रही है। मौका मिलने पर दुबे टीम में स्थान पक्का करने मौका कतई नहीं छोड़ना नहीं चाहेंगे। पहले मैच में कैंच छोड़ने के साथ ही बेहतर गेंदबाजी भी न कर पाने के चलले पांडया की क्रिकेट प्रमियों ने आलोचना की थी।

इसके अलावा शिखर धवन भी पहले मैच की तरह बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं बस इसबार वह थोड़ तेज खेलने का प्रयास करेंगे ताकि रन रेट पहले पांच ओवर से ही मैच जिताऊ औसत बना रहे। गेंदबाजी के क्षेत्र में भारतीय टीम काम कर रही है ताकि पहले मैच की गलती न हो सके और बाग्लादेशी किसी भी खिलाड़ी को बड़ी साझेदारी करने से रोंका जा सके।

दूसरी तरफ भारत से पहला टी-20 मैच जीतने वाली बाग्लादेश की टीम हर हालत में पहली बार भारत से टी -20 सिरीज जीतने के लिये दूसरे मैच में पूरी ताकत और आक्रमक अंदाज में उतरेगी। अगर बाग्लादेश पहले बल्लेबाजी करने उतरती है तो उसके बल्लेबाज शुरुआत से ही प्रति ओवर आठ रन का औसत लेकर चलने का प्रयास करेंगे ताकि मैच खत्म होने तक वह कम से कम 175 के आसपास का स्कोर बनाकर भारतीय बल्लेबाजों को बैकफुट पर लाने का प्रयास कर सकें।