घाटमपुर में किसान का मिला शव

0
658

निशंक न्यूज़।

कानपुर। घाटमपुर में देर रात किसान का जंगलों में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। जानकारी पर पहुँची पुलिस ने घटना की जाँच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घाटमपुर में खेतों की रखवाली करने गए किसान वीर सिंह का शव जंगलों में पड़ा मिला। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे पुत्र सौरव सिंह ने बताया कि पिता वीर सिंह (45) किसान है। पिता गुरुवार को देर शाम घर से खेत पर आवारा जानवरो से रखवाली करने गये थे। देर रात तक पिता जब घर वापस नहीं आए तो परिवार वालों को चिंता हुई। परिजन  देर रात तक खोजबीन करते रहे। लेकिन पिताजी का कुछ पता नहीं चल सका । सुबह परिजन दोबारा से खेत पर गए और आसपास बने जंगलों में भी खोजबीन की खेतो से कुछ दूरी पर जंगलों में पिता का शव पड़ा मिला। परिजनों ने शव पड़ा देख घटना की जानकारी पुलिस को दी । सूचना मिलते ही सीओ सहित घाटमपुर थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा और घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।