सुजीत सिंह
निशंक न्यूज/कानपुर। प्रदेश में लगातार बढ़ रहीं दुष्कर्म की घटना थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। उन्नाव, चौबेपुर और बिठूर की घटनाओं के बाद अब घाटमपुर में हुई हैवानियत ने शर्मसार कर दिया। ट्रक खड़ा करने के बाद चालक बुधवार की रात मुंह दबाकर मंदबुद्धि किशोरी को उठा ले गया और रेलवे कॉलोनी के पीछे सूनसान जगह पर उससे दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक में तोडफ़ोड़ कर टायरों की हवा निकाल दी। वहीं पुलिस ने दुष्कर्म की घटना से इंकार करते हुए किशोरी से छेड़छाड़ की बात कही है।
ट्रक चालक कुछ वर्ष पहले तक घाटमपुर में रेलवे स्टेशन रोड आछी मोहाल में रहता था। बाद में वह मकान बेचकर मोहल्ला छोड़ गया था। बुधवार की रात ट्रक लेकर आए चालक ने रात 10 बजे झोपड़ी में रहने वाली 14 वर्षीय मंदबुद्धि किशोरी को मुंहदबा कर उठा लिया और रेलवे कॉलोनी के पीछे ले जाकर दुष्कर्म के बाद धमकी देकर भाग निकला। किशोरी के घर पहुंचने पर परिवार के लोगों को जानकारी हुई।
इसपर लोगों ने ट्रक में तोडफ़ोड़ कर टायरों की हवा निकाल दी। मंदबुद्धि किशोरी को लेकर कोतवाली पहुंचे। गुरुवार सुबह कस्बा चौकी पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पूछताछ की। इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने दुष्कर्म की घटना से इनकार करते हुए किशोरी से छेड़छाड़ होने की बात कही। उन्होंने कहा कि तहरीर व पीडि़ता का वीडियो बयान है, जिसके आधार पर आरोपित ट्रक चालक सोनू कंजड़ की तलाश की जा रही है।