घर से नकदी व जेवर पार कर ले गये चोर

0
314

बरामदे में सो रहे परिजनों को नहीं लगी भनक

निशंक न्यूज।

कन्नौज/ छिबरामऊ: मंगलवार रात चोरों ने एक घर में धाबा बोल दिया। चोरों ने बक्से के ताले तोड़ कर हजारों की नकदी व जेवरात चोरी कर लिए। सुबह घर में सामान बिखरा देखकर स्वजनों को जानकारी हुई।

मोहल्ला त्रिपाठी नगर निवासी ज्ञानदास शाक्य सब्जी बिक्री का काम करते हैं। मंगलवार रात को वह स्वजनों के साथ बरामदे में सो रहे थे।  देर रात चोर छत के रास्ते  मकान में घुस आए। यहां कमरे में रखे  बक्से का ताला तोड़ दिया।  यहां से 25000 की नकदी व जेवरात चोरी कर लिए। सुबह स्वजनों की आंख खुली तो  घर में  सामान बिखरा देखा। मामले की सूचना पुलिस को दी गई । ज्ञानदास की पत्नी संतोषी देवी ने बताया कि चोर 25 हजार रुपए के अलावा जंजीर, तोड़िया, बिछिया व अंगूठी आदि सामान भी ले गए।