घंटाघर से कोपरगंज के बीच सड़क पर नहीं खड़े होंगे ट्रक

0
312

रेलवे माल गोदाम में बनेगा इनके लिए स्टैंड

रोड पर नजर आए ट्रक तो पांच हजार जुर्माना

वेद गुप्ता

निशंक न्यूज/कानपुर। अब घंटाघर मंजूश्री सिनेमा से कोपरगंज तक सड़क किनारे ट्रक नहीं खड़े होंगे। तय हुआ है कि ये सभी ट्रक अब रेलवे माल गोदाम में खड़े होंगे। एक तरफ जाम से निजात मिलेगी और दूसरी तरफ रेलवे की आमदनी भी बढ़ेगी।

जिलाधिकारी ब्रह्म देव तिवारी ने आज रेलवे अधिकारियों और ट्रैफिक पुलिस की टीम के साथ घंटाघर से कोपरगंज तक सड़क का निरीक्षण किया। देखा कि सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों ट्रक खड़े हैं जो ट्रैफिक में बड़ी बाधा हैं। गंदगी भी पसरी है। सहमति बनी कि अब ये ट्रक रेलवे माल गोदाम में खड़े होंगे। इसके लिए प्रति ट्रक प्रति दिन 100 रुपये रेलवे किराया लेगा। यदि अब ट्रक सड़क पर नजर आए तो पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इससे किसी हद ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी। सड़क साफ रहेगी और आवागमन सुचारू हो जाएगा।