कनिका हॉस्पिटल में मरीजों को बांटी गये निःशुल्क दवा और कंबल
सुजीत सिंह
निशंक न्यूज/कानपुर। आज मकरसंक्रति के मौके पर घंटाघर चौराहे पर स्थित कृष्णा होटल की और से एक खिचड़ी वितरण का आयोजन किया गया। प्रेस क्लब संरक्षक सरस बाजपेयी ने खिचड़ी वितरण की शुरूआत की। उन्होंने चौराहे पर मौजूद तमाम गरीबों को शाल बांटी। आयोजक बालकृष्ण शाहू ने बताया कि पिछले कई वर्षों से वे इस तरह का कार्यक्रम कर रहे हैं। कार्यक्रम में सुरेश शाहू समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

इसके तरह शहर के कनिका हॉस्पिटल एवं सक्षम के सहयोग से डॉ शरद बाजपेई जिला अध्यक्ष के द्वारा 100 मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। इसके साथ ही मरीजों को चश्मे दिये गये। हॉस्पिटल में मरीजों को निशुल्क दवाइयां और कंबल भी वितरत किया गया और मकरसंक्रति के अवसर पर वहां मौजूद लोगों को खिचड़ी वितरण का भी आयोजन किया गया। सक्षम जिला सचिव आशुतोष बाजपाई एवं कोषाध्यक्ष योगेश कुमार भी रहे।