घंटाघर चौराहे का होगा सौन्दर्यीकरण

0
325

वेद गुप्ता 

आज चौराहों के सौन्दर्यीकरण अभियान के चलते कानपुर नगर के घंटाघर चौराहे से नगर निगम तथा स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारियों द्वारा शुरूआत की गई जिसमें नगर आयुक्त उपनगर आयुक्त तथा स्मार्ट सिटी को नोडल अधिकारी सुश्री पूजा त्रिपाठी ने चौराहे का निरीक्षण किया तथा अवैध अतिक्रमण हटाने के दिशा-निर्देश दिये टीम के साथ व्यापारी नेता विजय पाण्डे बालकिशन साहू विनोद शुक्ला आदि उपस्थित रहे क्योंकि घंटाघर चौराहे पर बाहर से आने वाले यात्रियों का हर समय आवागमन होता है शहर की स्वच्छ छवि प्रस्तुत करने के लिए इस चौराहे से शुरुआत की गई है आगे भी अन्य चौराहों का सोंदर्यीकरण क्रम बार किये जाने की भी योजना है