श्याम बिहारी ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र
लगभग दो दर्जन गांव में फैल सकती है महामारी
निशंक न्यूज/कानपुर। पूर्व सांसद श्याम बिहारी मिश्रा ने ग्राम सभा सुरान में शासन प्रशासन द्वारा कूड़ा डपिंग ग्राउंड बनाने का विरोध किया है। संबंधित ग्राम सभा से लगने वाले कई ग्राम प्रधानों के विरोध पत्र को संज्ञान में लेते हुए पूर्व सांसद ने इस डपिंग ग्राउंड को कहीं और स्थापित करने की मांग की है।
नगर आयुक्त को दिये गये पत्र में कहा गया है कि इस न्याय पंचायत के अर्न्तगत 7 मजरे और पांडु नदी स्थापित है। नदी के उसपार भी दर्जनों ग्राम सभाएं हैं जिनमें पिछड़े एवं अनुसूचित वर्ग के नागरिकों की अधिकता है। इसके अलावा पांडु नदी में बाढ़ के समय यह ग्राम सभा कई गांवों को साथ बाढ़ से प्रभावित होती है। यहां कूड़ा डंप करने से खास तौर पर बाढ़ के समय सड़ाघ फैलेगी जिससे क्षेत्र में अनेक बीमारियां पैदा होंगी। पत्र में कहा गया है कि इस जगह के करीब ही प्रसिद्ध पनकी मंदिर भी है, इन बीमारियों का असर मंदिर के आस-पास भी पहुंच सकता है। नगर आयुक्त से मांग की गई है कि ग्राम प्रधानों की इस पुकार को सुनकर इतनी घनी आबादी के बीच कूड़े का डंप न बनाया जाये। डंप का स्थान कहीं और निश्चित करें जो कम से कम नदी से दूर हो।