गौरव चंदेल हत्याकांड के विरोध में क्षत्रिय सभा का धरना, ज्ञापन

0
344

निशंक न्यूज।

कानपुर। क्षत्रिय सभा कानपुर नगर और कानपुर देहात के सयुंक्त तत्वावधान में कानपुर फूलबाग स्थिति गांधी प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन किया। जिसमें हत्यारों की तुरन्त गिरफ्तारी तथा घटना के खुलासे के लिए सीबीआई जांच की मांग की गई। इसके अलावा मृतक की पत्नी को दो करोड़ के साथ सरकारी नौकरी और मृतक की मां को आजीवन पेंशन और गौरव के बच्चों की सरकार द्वारा निःशुल्क शिक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग की गई। क्षत्रिय सभा ने कहा कि मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में इन मांगो को तत्काल रूप से लागू किया जाये। इस धरने में कर्नल केके सिंह, सुधीर सिंह भदौरिया, आर जे सिंह चन्देल, जेके सिंह, मनबोधन सिंह, जेके सिंह, डा. गायत्री सिंह, आरएन सिंह, बलराम सिंह, राजकरण सिंह, बजरंग सिंह, मीडिया प्रभारी महेन्द्र प्रताप सिंह सेंगर आदि मौजूद रहे। सभा का संचालन लाल सिंह तोमर ने किया।