दमोह से सीमेंट लादकर बेगुसराय जा रही मालगाड़ी
डिरेल होने से पौन घंटे रेल संचालन प्रभावित हुआ
महेश सोनकर
निशंक न्यूज/कानपुर। दमोह से सीमेंट लादकर बेगुसराय जा रही मालगाड़ी का इंजन और वैगन गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन से पहले डिरेल हो गया। हादसे के बाद झांसी और हावड़ा रेलवे मार्ग करीब पौन घंटे प्रभावित रहा। स्टेशन डायरेक्टर समेत रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे के जांच के आदेश दिए हैं।
दमोह से सीमेंट लादकर बेगुसराय जा रही मालगाड़ी ने सुबह करीब पौने छह बजे जैसे ही गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन के यार्ड में प्रवेश किया तो कैंची के पास अचानक तेज आवाज के साथ इंजन पटरी से उतर गया। लोको पायलट जब तक ब्रेक लगाता इंजन के ठीक पीछे वाला वैगन भी डिरेल हो गया। हादसे के बाद झांसी रूट पूरी तरह से ठप हो गया, वहीं असर दिल्ली से आने वाले नार्थ और साउथ रेलवे ट्रैक पर भी असर पड़ा। ट्रेनों को तत्काल जहां का तहां रोक दिया गया। भीमसेन रेलवे स्टेशन, पनकी और भाऊपुर में भी ट्रेनों को रोकना पड़ा।

कानपुर सेंट्रल से मानिकपुर जाने वाले ट्रेन संख्या 51802 सुबह 7.&2 के स्थान पर 1.22 घंटा बाद रवाना की गई। सूचना पर स्टेशन डायरेक्टर हिमांशु शेखर उपाध्याय मौके पर पहुंचे। इसके बाद मालगाड़ी को बैक करके ट्रैक क्लीयर कराया गया। इस दौरान करीब पौन घंटे तक झांसी रूट पूरी तरह से बंद रहा। हालांकि इसके बाद भी झांसी से आने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा, जबकि हावड़ा रूट पर आवागमन शुरू हो गया। स्टेशन डायरेक्टर ने बताया कि हादसे की जांच के आदेश मुख्यालय स्तर से दिए गए हैं। फिलहाल अब तक की जांच में मालगाड़ी की रफ्तार व अन्य बिंदु सही पाए गए हैं। माना जा रहा है कि इंजन या ट्रैक में किसी खामी की वजह से हादसा हुआ है।