गिरफ्तारी के विरोध में धरना, पुलिस से हाथापाई

0
276

जाम लागाकर की कोतवाल को निलंबित करने की मांग

निशंक न्यूज।

फर्रुखाबादः शहर कोतवाली पुलिस ने अमित कटियार की हत्या मोहल्ला किसानन नगला बढ़पुर निवासी युवक अनूप जोशी को दस दिन पहले हिरासत में लिया था। शनिवार को अनूप की गिरफ्तारी हत्या के मुकदमे में कर दी गयी। इसकी जानकारी मिलते ही परिजन व रिश्तेदार कोतवाली पहुंच गये और जमकर हंगामा किया। कोतवाल व सीओ पर पांच लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया। पुलिस से परिजनों की हाथापाई हो गयी। पुलिस ने दबाव बनाकर आरोपित अनूप को जीप से फतेहगढ़ भेज दिया। इसके बाद परिजनों ने घुमना तिराहा पर धरना देकर जाम लगा दिया। परिजन कोतवाल को निलंबित करने की मांग कर रहे है।