गारमेन्ट्स मैन्यूफैक्चरर फेयर-2020, 15-16 जनवरी को

0
251

निशंक न्यूज।

कानपुर। बच्चों के लिए नयी क्वालटी और डिजाइन के आकर्षक कपड़ों की एक प्रदर्शनी 15 व 16 जनवरी को होटल लैडंमार्क में लगाई जायेगी। कर्नलगंज गारमेन्ट्स मैन्यूफैक्चरर फेयर-2020 के इस दो दिवसीय प्रर्दशनी के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सतीश महाना तथा विशिष्ट अतिथि विधायक अमिताभ बाजपेयी और विधायक इरफान सोलंकी होंगे। फेयर-2020 के अध्यक्ष मो. असद ने बताया कि प्रर्दशनी सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुली रहेगी। इससे प्रदेश सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा और गारमेन्ट्स निर्माता फैशन और क्वालटी के नये मानकों से रू-ब-रू होंगे। इसमें प्रदेश के अलावा दिल्ली, मध्यप्रदेश, बिहार और राजस्था के व्यापारी भी हिस्सा ले रहें है। मो. असद ने बताया कि इस ट्रेट के तमाम छोटे-छोटे दुकानदारों के प्रति हौसला बढ़ाने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। जिससे व्यापारा से जुड़े छोटे व्यापारियों का व्यापार बढ़ सके। वार्ता में महामंत्री मो. नफीस, उपाध्यक्ष हबीबुर्रहमान, कोषाध्यक्ष अबु. सफीक, इफ्तिखार खान, मो. शफीक, रियाज, तारीक, जियाउर्रहमान आदि शामिल रहें।