गाड़ी में लिखा था राम, वाहन को महोबा सीओ ने पहुंचाया कोतवाली, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भड़के

0
218

निशंक न्यूज

महोबा। सीओ सिटी द्वारा राम नाम लिखे वाहन को कोतवाली पहुंचाने से आरएसएस, विहिप, बजरंगदल पदाधिकारी भड़क गए। और सीओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। गुरुवार को बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस के सामने नारेबाजी की।  कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम सत्येंद्र कुमार को देकर सीओ को हटाने की मांग की है। इंटरनेट मीडिया पर भी कार्यकर्ताओं ने सीओ होश में आओ, पोस्ट डाली है।

हिंदू संघर्ष समिति के बैनर तले बजरंगदल प्रांत पदाधिकारी अवधेश शर्मा, विहिप के अध्यक्ष मनोज शिवहरे, महामंत्री विहिप मयंक तिवारी, अनुज तिवारी आदि कार्यकर्ताओं ने सीएम को भेजे ज्ञापन में बताया कि बजरंगदल कार्यकर्ता अतुल कुमार बुधवार को अपने भाई के साथ जा रहे थे। तभी सीओ कालू ने कार्यकर्ता की बाइक रुकवाई। और कहा कि बहुत भक्ति चढ़ी है। मोटर साइकिल में राम नाम लिखवाओगे। कहते हुए बाइक कोतवाली भेज दिया।  थोड़ी ही देर में खबर फैलते ही इंटरनेट  मीडिया पर,  होश में आओ सीओ राम नाम से इतनी नफरत है तो पाकिस्तान चले जाओ आदि पोस्ट कार्यकर्ताओं ने वायरल कर दी।