निशंक न्यूज/कानपुर। कानपुर में एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन ने गांधी प्रतिमा फूलबाग पर सत्याग्रह द्वारा गांधीगिरी कर सीएबी वापस लेने की मांग की। एसोसिएशन अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने कहा कि भारतीय संविधान में प्रत्येक नागरिक को बराबर का अधिकार दिया गया है। भारत को धर्म, जाति, भाषा, प्रांत, संस्कृति आदि के नाम पर बांटना संविधान विरोधी है ऐसे में धर्म के आधार पर नागरिकता संसोधन विधेयक देश को बांटने की कोशिश है। जावेद अहमद खान ने कहा कि मुस्लिमों ने इस देश की आजादी के अंदोलन में बराबर की भागीदारी दी है अब उन्हें बेगाना बनाकर निकाला नहीं जाना चाहिए। रईश अन्सारी राजू और शारिक सिद्दकी ने इस कानून से उभरने वाले आक्रोश के प्रति सचेत किया। सत्यग्रह में मुख्य रूप से सुरेश गुप्ता, मो. ईशान, सहनवाज अंसारी, सैफी अंसारी, अजीज अहमद चिस्ती, आमिर जावेद, मंसूर आलम अंसारी, दानिश खान, असद सफी, हाशिम, फैज वेग, सहनवाज, मो. मौसीन, सैफ वार्सी, अदनान, रमेश मिश्रा, विरेन्द्र यादव, उपेन्द्र सिंह, फैजान डीके, उमर मारूफ, हाजि यूसुफ आदि मौजद रहे।