निशंक न्यूज।
कानपुर। थाना फजलगंज में बिना निमंत्रण गेस्ट हाउस में घुस रहा युवक सीढ़ियों से गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया जिसे आनन-फानन में हैलट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां से परिजन उसे एक निजी हॉस्पिटल ले गए। आज सुबह घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना काकादेव शास्त्री नगर निवासी फर्नीचर का काम करने वाले बसंत लाल शर्मा के पुत्र दीपक शर्मा को बीते 17 तारीख को फजलगंज स्थित रघुशीला गेस्ट हाउस में सीढ़ियों से गिरने पर सिर और पैर में गंभीर रूप से चोट आई जिससे उपचार के दौरान दीपक की मौत हो गई। रिलायंस में काम करने वाले भाई संदीप शर्मा ने बताया कि भाई दीपक 17 तारीख को शास्त्री नगर निवासी अपने मित्र शंकर की बाइक लेकर शुक्लागंज अपनी पत्नी रेनू को लेकर घर आया था। उसे छोड़ कर शंकर के बुलावे पर बाइक लेकर चला गया। 17 तारीख देर रात को पुलिस ने सूचना दी कि दीपक गंभीर रूप से घायल है और हैलट में उपचार चल रहा है। घर के सभी लोग हॉस्पिटल पहुंचे और दीपक को निजी हॉस्पिटल ले गए। जबकि शंकर उस दिन से फरार चल रहा है शंकर ही उसके बेटे को बिना निमंत्रण गेस्ट हाउस लेकर गया था। घटना होने के बाद फरार चल रहे शंकर ने मृतक के चचेरे भाई सूरज को बताया कि वह और दीपक गेस्ट हाउस में खाना खाने जा रहे थे। दीपक तेजी से जीना चढ़ गया और उसे बाहर ही बारातियों ने पकड़ कर वापस भेज दिया। वह वापस चला आया। इसके बाद क्या हुआ उसे नहीं मालूम। वही गेस्ट हाउस संचालक का कहना है कि दो अनजान व्यक्ति बिना निमंत्रण नशे की हालत में गेस्ट हाउस में आए थे। अधिक नशे में होने के कारण एक युवक सीढ़ियों से गिर गया जिससे उसे गंभीर चोट आई। जिसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवक को हैलट अस्पताल ले गई। वही परिवारी जनों ने शंकर के खिलाफ मारपीट और हत्या करने का आरोप लगाया है और फजल गंज थाने में शंकर के खिलाफ तहरीर दी है शंकर के खिलाफ कोई कार्यवाही ना हो इसलिए शंकर ने 18 तारीख को दीपक के खिलाफ तहरीर दी थी कि वह मेरी बाइक लेकर फरार है।