गंगा यात्रा को लेकर यह रहे पुलिस अधिकारीयों के लिए डी आई जी के निर्देश

0
280

कानपुर नगर। शुक्रवार को आयोजित होने वाली गंगा यात्रा के समागम कार्यक्रम को लेकर आज डीआईजी अनंत देव ने सभी पुलिस अधिकारियों को विभिन्न कार्यों के लिए ब्रीफ किया|इस दौरान जिलाधिकारी ब्रह्म देव राम तिवारी तथा सम्बन्धित मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे । डीआईजी अनन्त देव तिवारी ने समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कड़ी सुरक्षा में सभी को अपनी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैदी से रहना है| उन्होंने कहा कि आज ही अपनी ड्यूटी स्थल तथा अपने साथ लगे अधिकारियों से सम्पर्क कर ले । जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य टीमें लगाई गई है मुख्य चिकित्सा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी जगह लगे स्वास्थ्य कर्मी अपनी पूरी क्षमता से रहे तथा पर्याप्त मात्रा में एंबुलेंस की व्यवस्था को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घाटों पर गोताखोरों की टीमें लगा दी जाएं तथा सभी के पास लाइव बाय जैकेट भी रहे यह सुनिश्चित किया जाये।