कानपुर नगर। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने आज गंगा यात्रा के सन्दर्भ में बिठूर के नानाराव पार्क, पत्थर घाट का निरीक्षण किया ।यहां 30 जनवरी को उत्तर प्रदेश की सीमा सीमा बिजनौर से गंगा यात्रा बिठूर पहुंचेगी जहां पर गंगा आरती कर रात्रि विश्राम के पश्चात गंगा यात्रा जल मार्ग द्वारा गंगा बैराज बोट क्लब पर पहुंचेगी जिस का स्वागत किया जाएगा वही दूसरी गंगा यात्रा जो बलिया से चलकर शुक्ला गंज होते हुए गंगा बैराज पहुंचेगी जिसका समागम गंगा बैराज पर होगा इन दोनों यात्राओं का समागम गंगा बैराज के कटरी में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर किया जायेगा। जिसमें उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री के आने की संभावना है जिसके डिस्ट्रिक्ट समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण कराने के निर्देश दिए । दोनों यात्राएं रथ द्वारा बैराज कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी । जिसमें गंगा हजारों लोगों की संख्या में इस यात्रा को देखने लोग उपस्थित होंगे। 31 जनवरी को आयोजित होने वाली गंगा यात्रा के समागम की तैयारियों के विषय में मौका मुआयना कर संपूर्ण तैयारियां युद्ध स्तर पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीआईजी श्री अनन्त देव,अपर जिलाधिकारी नगर श्री विवेक श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता, एसपी ईस्ट ,एसपी वेस्ट एसपी आदि संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।