वेद गुप्ता
कानपुर | जिलाधिकारी डॉक्टर ब्रह्म देव राम तिवारी ने माननीय विधायक अभिजीत सिंह सांगा के साथ बिठूर नानाराव पार्क का निरीक्षण किया तथा नानाराव पार्क में 30 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में वृहद कार्यक्रम कराने के लिए कार्य योजना बनाई| इसमें 31 जनवरी को नाना राव पार्क में गंगा आरती से पहले विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें 3 घंटे लगातार भजन संध्या का आयोजन होगा जिसकी थीम गंगा पर आधारित होगी। उन्होंने समस्त अधिकारीयों को निर्देशित करते हुए कहा कि बिठूर के समस्त घाटों का सौंदर्यीकरण कराया जाये। इसके अलावा उन्होंने घाटों पर बने पुरोहितों के घाटों को सुंदर ढंग से बनाने के लिए निर्देशित किया और उनके बीच के गैप में गंगा श्लोक, मां गंगा की संपूर्ण कहानी तथा रामायण के श्लोक भी लिखे जाने की हिदायत दी।
उन्होंने कहा कि यहां की बनी समस्त दुकानों को एक जैसी थीम पर ही बनाया जाए और उसमें एक जैसा ही कलर हो। नाना राव पार्क में एक अखाड़ा भी बनाया जाए और उसमें पहलवानी भी आयोजित कराई जाए। नाना राव पार्क का और विस्तार कराया जाए इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि आजादी की स्मृति भी रहे। नानाराव पार्क में नक्षत्र वाटिका तथा पंचवटी भी बनाने के लिए निर्देशित किया। मा0 मंत्री सतीश महाना ने बिठूर स्थित नानाराव पार्क में विकास प्रदर्शनी व गंगा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया , तथा प्रदर्शनी भ्रमण किया और साथ ही मां गंगा की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया। पत्रकारो से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि आज 27 जनवरी से बलिया तथा बिजनौर से गंगा यात्रा प्रारंभ हो रही है जिसका समागम कानपुर में होगा जिसकी समस्त तैयारियां की जा चुकी है| मां गंगा को निर्मल स्वच्छ बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसके क्रम में आज प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर के बच्चों द्वारा गंगा जागरुकता रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के विधायक अभिजित सिंह सांगा, मंडलायुक्त सुधीर एम0 बोबड़े , जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव तिवारी, गंगा विचार मंच के अनिल सिंह बाबा, उमेश निगम, कृष्ण मुरारी शुक्ला जिलाध्यक्ष ग्रामीण, प्रधानी श्री गंगा कास वर्मा तथा स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।