कानपुर, संवाददाता। आज की सुबह गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर डाउन लाइन का एडवांस सिग्नल दो बार फेल होने से कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर ट्रेन संचालन प्रभावित हो गया। लखनऊ की ओर जाने वाली ट्रेनों को गंगा रेलवे पुल और कानपुर सेंट्रल स्टेशन के मध्य रोका गया। पुष्पक एक्सप्रेस, जबलपुर एक्सप्रेस और अवध एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रुकी रहीं। सूचना पर पहुंचे एसएनटी कर्मियों ने सिग्नल ठीक करके ट्रेन संचालन बहाल कराया।
कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर तीसरी बार सिग्नल फेल होने से ट्रेनों का परिचालन लडख़ड़ा गया। बीती 15 दिसंबर को ऋषि नगर केबिन के पास सिग्नल में खराबी आई थी। सोमवार को गंगाघाट रेलवे स्टेशन में दो बार सिग्नल फेल होने से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया।
स्टेशन अधीक्षक के अनुसार डाउन ट्रैक का एडवांस सिग्नल सुबह 6:10 से 6:40 बजे तक फेल रहा। इस दौरान करीब 20 मिनट तक ट्रैक बाधित रहा। इसके बाद सुबह 9:24 बजे सिग्नल फेल हुआ और करीब 15 मिनट तक ट्रेनों को रोकना पड़ा। सिग्नल फेल होने की वजह एसएनटी कर्मचारी नहीं बता सके। स्टेशन स्टाफ के मुताबिक सिग्नल की दिक्कत से रुकी ट्रेनों को कॉसन देकर पास कराया गया।