खुद को आग लगाकर एसपी आफिस में घुसी महिला

0
775

उन्नाव का मामला, अफसरों के हाथ-पांव फूले

शादी का झांसा देकर दस साल तक युवती का किया गया शारीरिक शोषण

डीएम-एसपी की मौजूदगी में इलाज, युवती की हालत गंभीर कानपुर रेफर

निशंक न्यूज

उन्नाव : हसनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ दस साल से शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म किया गया। इसे लेकर अक्टूबर में रिपोर्ट दर्ज की गई लेकिन पुलिस द्वारा आरोपितों की गिरफ्तारी न करने पर सोमवार को युवती ने एसपी आफिस के मुख्य गेट पर शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आग का गोला बनी युवती आफिस के भीतर घुसी तो हड़कंप मच गया। वहां मौजूद महिला पुलिस कर्मियों ने फुर्ती दिखाते हुए उसके कपड़े फाड़ डाले और कंबल से लपेट लिया। आनन-फानन उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों के मुताबिक युवती 50 फीसद जली है। वहीं, जानकारी होते ही डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय और एसपी विक्रांत वीर जिला अस्पताल पहुंचे तथा युवती से पूरे मामले की जानकारी ली। बाद में सीओ सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गंभीर हालत में युवती को कानपुर हैलेट रेफर कर दिया गया।

बिहार कांड की आंच अभी ठंडी नहीं हुई थी कि सोमवार को एक और युवती ने एसपी कार्यालय के बाहर शरीर में लगा ली। बकौल युवती शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया गया। मामले को लेकर तीन माह पहले उसके द्वारा हसनगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी लेकिन पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया। कई बार कोतवाली के चक्कर लगाने और फरियाद करने पर भी आरोपित की गिरफ्तारी न होने पर वह सोमवार को सुबह करीब 11.30 बजे एसपी कार्यालय के मुख्य गेट पर पहुंची और पेट्रोल डालकर आग लगा ली। उसके बाद वह दौड़कर कार्यालय के भीतर घुसने लगी। यह नजारा देख पुलिस कर्मी भौचक रह गए। दौड़ कर महिला पुलिस कर्मियों ने किसी तरह युवती के कपड़ों में लगी आग को बुझाया। घटना के बाद एसपी ने मातहतों को जमकर फटकार लगाई। वहीं गांव में युवती की मां का कहना है कि उसकी बेटी को गांव के युवक ने शादी का झांसा दिया और लगातार दुष्कर्म किया। बेटी ने घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज करायी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

30 सितंबर को घर की थी मारपीट

दुष्कर्म की घटना के बाद मामले को दबाने के लिए मुख्य आरोपी अवधेश सिंह और उसके साथियों ने युवती के घर पर चढ़ाई कर मारपीट की थी। इस दौरान युवती को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।

दो अक्टूबर को चार के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा

30 सितंबर को पीड़िता के घर पर चढ़ाई कर की गई मारपीट के बाद उसने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर दो अक्टूबर को शारीरिक शोषण करने के मुख्य आरोपी अवधेश सिंह, उसके भाई-भाई व एक अन्य के खिलाफ धारा दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा हसनगंज कोतवाली में दर्ज हुआ था।

13 दिसंबर को दाखिल का जा चुकी चार्जशीट

इंस्पेक्टर हसनगंज अरुण सिंह ने बताया कि पीड़िता द्वारा दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया था। 13 दिसंबर को न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी गई थी।

आरोपितों ने हाईकोर्ट से कराई थी अग्रिम जमानत

इंस्पेक्टर अरुण सिंह ने बताया कि आरोपियों ने हाईकोर्ट से अग्रिम जमामत करा रखी थी, इससे गिरफ्तारी नहीं की गई। मामले में मुकदमा दर्ज करने के साथ पुलिस विवेचना पूर्ण कर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है।