निशंक ब्यूरो
बृहस्पतिवार को भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष के साथ थाना के सिपाहियों द्वारा अभद्रता व मारपीट करने पर गुस्साए भाजपाइयों ने थाना घेर लिया और धरना प्रदर्शन किया। हालांकि जब इस मामले की सूचना क्षेत्र के विधायक भरथना सावित्री कठेरिया व ब्लाक प्रमुख अशोक चौबे को मिली तो वो भी लावलश्कर के साथ थाने में जा धमके। विधायक ने आइजी मोहित अग्रवाल व एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा से फोन पर पूरे मामले की जानकारी देते हुए शिकायत की। वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद एसएसपी ने आरोपित सिपाही को निलंबित कर दिया और इसके बाद ही भाजपा नेताओं द्वारा धरना प्रदर्शन खत्म किया गया।
भाजपा के बकेवर मंडल उपाध्यक्ष धर्मेश बाजपेयी की परशुपुरा तिराहे पर कॉपी किताबों की दुकान है। गुरुवार को सुबह थाना की हाईवे गश्त जीप पर तैनात एक सिपाही राजकुमार दुबे ने धर्मेश बाजपेयी की दुकान के सामने खड़े किसी ऑटो के हटाने को लेकर कहासुनी होने पर सिपाही द्वारा भाजपा नेता के साथ अभद्रता व मारपीट कर दी गयी। इस पर भाजपा नेता धर्मेश बाजपेयी ने पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओ को फोन कर इसकी जानकारी दी। धर्मेश बाजपेयी करीब 20 भाजपाइयों के साथ थाना पर पहुंचे। थाना प्रभारी से शिकायत कर थाना के गेट पर चादर बिछाकर धरना पर बैठ गए। धर्मेश बाजपेई ने बताया की सिपाही शराब के नशे में भी था। उसका मेडिकल कराने को कहा गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मामले की जानकारी फोन से भाजपा जिलाध्यक्ष शिवमहेश दुबे, भरथना विधायक सावित्री कठेरिया, ब्लॉक प्रमुख महेवा अशोक चौबे को दी।