खादी ग्राम उध्योग कैसे बढ़ा रहा है “भगवा” की चमक

0
897

विकास वाजपेयी

आजकल देश के हालात कुछ ऐसे है कि भगवा का नाम आते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो जाती है हलांकि भगवा के इस देश की संस्कृति पर एक अलग ही छवि और छाप रही है और शायद इसी को ध्यान में रखते हुए खादी ग्राम उध्योग ने खादी की चमक को तरोताजा करने के लिए ङगवा साड़ी की एक नई रेंज बाजार में पहुचाने का मन बनाया है। इस नये भगवा प्रोडक्ट की ब्रांडिग में कोई कोर कसर न रह जाए इसके लिए 30 नवंबर के राष्ट्रपति के कानपुर आगमन पर इसको बाकायदे विशिष्ट लोगो की उपस्थित में चार लोगों को भेट की जाएगी।

आर्थिक बदहाली की भेट चढ़े देश के खादी उध्योग को पुनर्जीवित करने के काफी समय से प्रयाश किये जा रहे है और केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद इसको आधुनिकता के साथ आगे बढ़ाने के कार्यक्रम बनाए जा रहे हैं। जिसके तहत ही अब कपड़ा मंत्रालय भगवा रंग की साड़ी को बजार में उतारने जा रहा है। इस साड़ी को लोगो की चाहत में सामिल किया जाए इसके लिए केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी इस भगवा साड़ी को कानपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कायर्क्रम में उनको भेट देंगी।

30 नवंबर को कानपुर के विश्वविद्धलय के इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। यही नहीं प्रोटोकाल के मुताबिक सहर की मेयर प्रमिला पांण्डेय भी समारोह में मौजूद रहेंगी। जानकारी के मुताबिक इन चार विशेष तरह की साड़ियों को केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और कानपुर की मेयर प्रमिला पाण्डेय को भेट करेंगी। खादी विभाग के अधिकारियों को यकीन है कि इस बदले हुए अंदाज से खादी एक बार फिर से लोगों के बीच अपना पुराना स्थान बनाने में सफल हो सकती है। हलांकि विभाग की इस पहल का लोगों ने भी स्वागत किया है।