खतरे की आशंका से अछल्दा स्टेशन पर रुकवा दी हाईस्पीड वंदेभारत एक्सप्रेस

0
690

दस मिनट में इंजन की जांच करने के बाद ट्रेन को किया गया रवाना

निशंक न्यूज।

औरैया। अछल्दा स्टेशन पर रविवार की सुबह अचानक हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को रोका गया तो यात्रियों में भी अफरा तफरी का माहौल बन गया। रेलवे कर्मियों ने किसी खतरे को भांप कर ट्रेन को रुकवाया था और दस मिनट में इंजन की जांच के बाद वंदेभारत को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। हालांकि इंजन में कुछ भी ऐसा नहीं मिला, जिससे खतरा हो सकता था।

नई दिल्ली से वाराणसी जा रही हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस साम्हो स्टेशन से गुजरी तो स्टाफ ने इंजन में कोई पार्ट लटकता देखा। खतरे की आशंका भांप हादसा न हो, इसलिए तत्काल अछल्दा स्टेशन मास्टर को सूचना दी। इसपर रेल कर्मियों ने सुबह 10:10 बजे अछल्दा स्टेशन पर हाईस्पीड ट्रेन रोक ली। ट्रेन रुकने से यात्रियों में भी कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई। रेल कर्मियों और चालक ने इंजन को चेक किया तो कपड़ा लटकता मिला। पूरी तरह से जांच के बाद 10:20 बजे ट्रेन को रवाना कर दिया गया। स्टेशन मास्टर आरएल शुक्ला ने बताया कि संदेह में ट्रेन को रोका गया था, जांच करने के बाद दस मिनट में ट्रेन रवाना कर दी गई।