क्राइस्ट चर्च डिग्री कॉलेज में आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिता

0
1220

निशंक न्यूज़

कानपुर: मंगलवार को महाविद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता क्राइस्ट चर्च कॉलेज प्ले ग्राउंड  कानपुर में संपन्न हुई। डॉ अर्चना दीक्षित ने जानकारी दी कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडलायुक्त कानपुर, मंडल डॉक्टर सुधीर कुमार बोबडे ने ध्वजारोहण करके किया। प्रतियोगिता में बीएड शारीरिक शिक्षा विभाग, बीए, बीएससी, एनएसएस रोवर्स रेंजर्स व अन्य विषयों की लगभग 300 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि द्वारा वर्ष 2019 -20 में विश्वविद्यालय अंतर विश्वविद्यालय जिला एवं प्रदेश स्तर पर भाग लेने वाली छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय की खेलकूद गतिविधियों की वार्षिक आख्या विभागाध्यक्ष डॉक्टर पूनम द्विवेदी ने प्रस्तुत की। महाविद्यालय में 2019 -20 में पिछले सभी वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए एथलेटिक्स में 6 पदक प्राप्त किए। बास्केटबॉल, खो-खो ,योग व बैडमिंटन में विश्वविद्यालय चैंपियनशिप प्राप्त की। इसके अतिरिक्त वेटलिफ्टिंग हॉकी क्रिकेट में छात्राओं ने विश्वविद्यालय टीम का प्रतिनिधित्व किया। खेलकूद प्रतियोगिता में छात्राओं ने 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर ,पंद्रह सौ मीटर दौड़ ,लंबी कूद, तिकड़ी कूद तथा गोला फेक चक्का फेंक भाला फेंक व 400 * 100 रिले रेस में भाग लिया।बीएड छात्राओं की अलग से प्रतियोगिता कराई गई । बीए फस्ट इयर की छात्रा कल्पना आठ सौ मीटर दौड़ में गिर कर घायल हो गयीं। महाविद्यालय की प्रवक्ताओं ने म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में भाग लिया । अतिथियों का स्वागत प्राचार्या डॉ साधना सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन डॉक्टर पूनम द्विवेदी एवं संचालन हिना  के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ अर्चना वर्मा, डॉ अर्चना श्रीवास्तव, डॉक्टर निवेदिता टंडन ,नीता शुक्ला आदि रही शारीरिक शिक्षा विभाग की डॉक्टर कुमुद लता सिंह ,श्री लक्ष्मी नारायण व श्रीमती पुष्पा मेसी का विशेष सहयोग रहा।