क्या जल्द कर सकती है वरुण से शादी, नताशा…

0
662
  • नताशा ने वरुण के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर बात की थी
  • वरुण और नताशा काफी सालों तक एक दूसरे के दोस्त भी रहे हैं

प्रभात त्रिपाठी

निशंक न्यूज़ NISHANKNEWS.COM

बॉलीवुड के वरुण धवन और नताशा दलाल बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय सेलेब्रिटी कपल में शुमार है. दोनों कई पार्टियों में साथ नजर आते हैं.  दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर खास चर्चा नहीं करते हैं लेकिन दोनों ही अपनी डेटिंग की खबरों पर कोई रिएक्शन भी नहीं देते हैं. माना जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं.

 
हाल ही में नताशा ने वरुण के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि वे दोनों एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं और वे काफी सालों तक एक दूसरे के दोस्त रहे हैं लेकिन नताशा के कुछ समय  के लिए दूर चले जाने के बाद ही दोनों को एहसास हुआ था कि दोनों एक दूसरे को कितना पसंद करते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते हैं हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया कि उन्होंने अभी कुछ समय तक शादी के प्लान को होल्ड पर रखा हुआ है.
वरुण की पिछली फिल्म क्यों रही थी फ्लॉप
वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वरुण फिलहाल अपनी फिल्म कुली नं 1 को लेकर चर्चा में बने हुए है. इस फिल्म में वे सारा अली खान के साथ नजर आएंगे. ये फिल्म गोविंदा स्टारर फिल्म कुली नं 1 का ही रीमेक है. इन दोनों ही फिल्मों के डायरेक्टर डेविड धवन है. इसके अलावा वरुण फिल्म कलंक में नजर आए थे. इस फिल्म में वरुण  के साथ आलिया भट्ट, संजय दत्त माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर  जैसे कई सितारे नजर आए थे. करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें थी लेकिन इस फिल्म को दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया था