कोहरे के कारण उन्नाव में एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, आठ गंभीर

0
274

हसनगंज क्षेत्र के साहपुर तोदा के पास हुआ हादसा

घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में कराया गया भर्ती

निशंक न्यूज।

उन्नाव। घने कोहरे के चलते आज फिर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर शनिवार की भोर पहर हसनगंज क्षेत्र के साहपुर तोदा के पास कोहरे में तेज रफ्तार बस ने आगे चल रही बोलेरो में टक्कर मार दी। हादसे में बस चालक और परिचालक समेत आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस और यूपीडा कर्मियों ने घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर भिजवाया है। एक्सप्रेस-वे पर भीषण कोहरे में हादसों का सिलसिला शुरू हो गया है। हसनगंज क्षेत्र के साहपुर तोदा के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार शनिवार सुबह 5:20 बजे हादसा हो गया। आगरा से लखनऊ जा रही रोडवेज बस आगे चल रही बोलेरो से टकरा गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने यूपीडा कर्मचारियों की मदद से घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर भिजवाया। आनन-फानन छतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर टोल प्लाजा पर खड़ा करवाया। दुर्घटना में बस चालक सलीम व कंडक्टर अंबिका पुत्र स्वर्णदत्त मिश्रा के अलावा शोभा वर्मा पत्नी दीनानाथ वर्मा, प्रीती वर्मा पुत्री दीनानाथ वर्मा निवासी जानकीपुरम लखनऊ, शिप्रा श्रीवास्तव पुत्री श्रीनाथ श्रीवास्तव, नीरज मिश्रा पुत्र हरीश कुमार निवासी अंबेडकर नगर, आदित्य प्रकाश पुत्र अरविंद कुमार पेपर मिल कालोनी निशातगंज लखनऊ गंभीर रूप से घायल हुए। बोलेरो सवार रेहुआ थाना लालगंज प्रतापगढ़ निवासी आशुतोष पुत्र बृजेश सिंह भी घायल हुए हैं। सभी घायलों का लखनऊ के ट्रामा सेंटर इलाज शुरू किया गया है।