कोर्ट में गवाही देने पर अड़ा तो मारी गोली…..

0
579

विकास वाजपेयी
उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले के तंदवारी थाने के संतोषी नगर में पड़ोसियों ने एक 30 वर्षीय युवक को गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया जिसको मौके पर पहुँची डायल 100 के कर्मियों ने जिला अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया है। हालांकि अभी भी घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
बाँदा के तंदवारी थाने के संतोषी नगर में रहने वाले बुद्धविलास को पड़ोस में रहने वाले रामरसिया और उसके पुत्र सत्यवीर, बब्लू शिवकुमार और बृजमोहन ने झगड़े के बाद गोली मारकर घायल कर दिया। तंदवारी थानाध्यक्ष के मुताबिक दोनों पड़ोसियों में काफी समय से विवाद चल रहा था। और पूर्व में झगड़े के बाद बुद्धविलास ने रामरसिया और उसके लड़को के विरुद्ध मारपीट और झगड़े का मामला दर्ज कराया था। जिसकी कोर्ट में नियमित सुनवाई चल रही थी। हालांकि रामरसिया काफी समय से बुद्धविलास को कोर्ट में गवाही न देने के लिए अपनेलडको के साथ धमका रहा था जिसको बुद्धविलास ने अनसुना कर दिया था। गुरुवार की रात दोनों में फिर इस मामले को लेकर विवाद हो गया जिसमें रामरसिया और उसके लड़को ने बुद्धविलास पर फायर कर दिया जिससे गोली उसके कंधे पर लगी। मामले की सूचना पर मौके पर पहुँची डायल 100 के कर्मचारियों ने बुद्धविलास को गंभीर हालत में जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने परिवार की तहरीर पर पांचों नामजद आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास की धाराओं मे मुक़दमे की संस्तुति की है।