अनंत दीक्षित निशंक न्यूज़
बाँदा :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल झांसी के बाद बाँदा आएंगे।करीब दोपहर एक बजे बाँदा के कृषि एवं प्रद्योगिकी विश्विद्यालय में बने हेलिपैड पर मुख्यमंत्री उतरेंगे।सड़क के रास्ते मुख्यमंत्री का काफिला तिंदवारी के कान्हा गौशाला पहुंचेगा।तिंदवारी के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,विकास खण्ड व थाने का निरीक्षण योगी करेंगे।इधर मुख्यमंत्री के दौरे को हरी झंडी क्या मिली जिला प्रशासन आनन फानन में सभी कार्यक्रम रद्द कर मुख्यमंत्री दौरे की तैयारियों में जुट गया।शुक्रवार से डी एम हीरालाल सर्किट हाउस में सभी विभागों के जिम्मेदारों का ब्यौरा तलब करने में जुट गए।हालांकि वो पंचायती राज विभाग से स्वयं असन्तुष्ट दिखे।जनपद में हाल में हुई गौशालाओ में गायो की मौतों सम्बन्धित खबरों के मीडिया में आने और साथ ही अन्ना पशुओ को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कोई भी कारगर योजना न बना पाना जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनता दिख रहा है।बाँदा को तमाम योजनाओं की नई सौगात देने वाले जिलाधिकारी हीरालाल ने यूँ तो हर क्षेत्र में कुछ नया कर गुजरने के इरादे दिखाए पर धरातल में बहुत कुछ न हो पाने की खबरे भी लखनऊ तक पहुंचने से कोई रोक नही पाया।पार्टी के ही एक विधायक ने जहाँ बीते दिनों ओवरलोडिंग और अवैध बालू खनन को लेकर देर रात से भोर तक नैशनल हाई वे जाम रखा वही भाजपा के युवा मोर्चा के नेता भी जिला प्रशासन के खिलाफ कई मौकों पर दिखे।ऐसे में सूबे के मुखिया से कुछ छिपना या छिपा पाना आसान नही दिखता।हालांकि तिंदवारी उन्ही विधायक जी का विधानसभा क्षेत्र है जिन्होंने देर रात नैशनल हाई वे को जाम किया था। उन्ही की विधानसभा में मुख्यमंत्री के निरीक्षण के भी कई मायने निकाले जा रहे हैं।इस निरीक्षण के पश्चात बाद बाँदा लौटकर करीब सवा घण्टे तक मुख्यमंत्री विकास एवम कानून व्यवस्था सम्बन्धी समीक्षा बैठक करेंगे जिसके ततपष्चात ही वो राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा लखनऊ लौट जाएंगे।