वेद गुप्ता
चीन में फैले कॅरोना वायरस के कारण दिन प्रतिदिन व इससे पीड़ित लोगों की मौत का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। भारत मे इसकी रोकथाम के लिए काफी उपाय कर रखे है।कानपुर में भी कॅरोना से निपटने की पूरी तैयारी की गई है।उर्सला अस्पताल में भी कॅरोना वायरस से निपटने के लिए 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। कई बेड तो आटोमेटिक बेड है जिसमे एक बीएड की कीमत दो से ढाई लाख रुपये है इस वार्ड के लिए चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेन्द्र तिवारी व डॉ ए के सिंह व डॉ फैसल ने वार्ड का निरीक्षण कर कमियां दूर करने का निर्देश दिया।
यंहा पर किसी संदिग्ध मरीज के पाये जाने पर उसकी जांच के सैम्पल पुणे स्थित पैथोलाजी पर शोध शोध के लिए त्रिस्तरीय में भेजे जायेंगे रिपोर्ट आने तक रोगी को किसी के संम्पर्क मे नहीं आने दिया जायेगा अगर रिपोर्ट में वायरस को संभावना आती है तो मरीज को कम से कम इक्कीस दिन तन्हाई में रखकर इलाज किया जायेगा यह जानकारी उर्सला हास्पीटल के चिकित्सक डाक्टर शैलेन्द्र तिवारी ने निशंक न्यूज़ को अपने खास साक्षात्कार में प्रदान की