निशंक न्यूज
कानपुर । कानपुर के लगभग हर बाजार,मोहल्ले व स्कूल के बाहर लगे कूड़े के ढेर व आवारा जानवरों से परेशान और सरकार की संवेदनहीनता से आक्रोशित सपा व प्रान्तीय व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय में झाड़ू व जंजीर लेकर ज्ञापन दिया और जिलाधिकारी से कहा कि अगर सरकार फेल है तो हम व्यापारी अपनी दुकान बन्द करके कूड़ा सफाई व जानवर पकड़ाई का काम शुरू कर देते हैं बस आप वेतन दिलवा दीजिये।उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने हाथों में झाड़ू व जंजीर लेकर एसीएम 5 जेपी सिंह को ज्ञापन सौंपा और फिर जिलाधिकारी से मिलकर तत्काल कार्यवाही की मांग रखी।इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की कानपुर प्रदेश और देश की औद्योगिक राजधानी जाना जाता है।कानपुर से सबसे ज़्यादा राजस्व मिलता है।कानपुर में वर्तमान में हर बाजार,हर मोहल्ले,क्षेत्र में सफाई और कूड़े की समस्या है।उसकी वजह से आवारा जानवरों की भी समस्या है।आवारा जानवरों की समस्या तो जानलेवा बन चुकी है।कानपुर में लगभग रोज़ 200 मेट्रिक टन कूड़ा सड़कों पे ही रह जाता है।1400 टन कूड़ा लगभग निकलता है जिसमें से लगभग 1200 टन कूड़ा ही लगभग उठ पाता है।कारण सफाई में लापरवाही या खुली गाड़ियों का कूड़ा उठाने के लिए प्रयोग।ये बाज़ारों में,मोहल्लों में,स्कूलों के बाहर,अस्पतालों के बाहर आदि इकठ्ठा हो जाता है। प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सपा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता, कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल,ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार,हरिओम शर्मा,मनोज चौरसिया,शेषनाथ यादव,गौरव बकसारिया,राजेन्द्र मोबाइल,करण साहनी,अमित तिवारी,अंकुर गुप्ता आदि थे।