निशंक न्यूज़ योगेश बाजपेयी कानपुर : 4 जनवरी यानी शनिवार को ब्रेल लिपि के आविष्कारक लुई ब्रेल के जन्म दिवस के उपलक्ष में सक्षम कानपुर नगर इकाई के द्वारा कनिका हॉस्पिटल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सक्षम जिला अध्यक्ष कानपुर नगर डॉक्टर शरद बाजपाई जी ने बताया लुई ब्रेल ने समाज को लिपि के रूप में दृष्टिबाधित दिव्यांगों को एक बेहतरीन तोहफा दिया है और उन्होंने लुई ब्रेल के बारे में बताया कि उनका जन्म 4 जनवरी 1809 मैं फ्रांस के छोटे से ग्राम खोपरे में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था इनके पिता का नाम साइमन बेल था बचपन में ही लुइस ब्रेल की आंखों की रोशनी चली गई थी पर उन्होंने हार नहीं मानी और आगे चलकर इस लिपि का आविष्कार किया और प्रांत उपाध्यक्ष श्री भारतेंदु पुरी जी ने बताया कि किस तरीके से उन्होंने संघर्ष करते हुए अपने साथ-साथ दूसरे दिव्यांग जनों का भला किया प्रशांत मिश्रा जी ने बताया कि लुइस ब्रेल के जीते जी उनकी इस लिपि को किसी ने नहीं माना लेकिन उनके मरणोपरांत इस लिपि को हर एक लोगों ने सराहना की जिला मंत्री आशुतोष बाजपाई कहा कि भारत सरकार ने 200 वर्षों के बाद 2009 में 4 जनवरी को जब लुइस ब्रेल के जन्म के पूरे 200 वर्षों का समय पूरा हुआ तो लुई ब्रेल जन्म दे सती के अवसर पर हमारे देश ने उन्हें पुनर्जीवित करने का प्रयास किया इस अवसर पर एक डाक टिकट जारी किया गया प्रांत सह सचिव सचिन जी ने भी अपने विचार प्रकट किए और कार्यक्रम का समापन नगर कोषाध्यक्ष योगेश कुमार जी ने सब का आभार प्रकट करके किया इसमें उपस्थित लोग श्री बृजेश जी श्री ब्रजमोहन जी श्री मनीष चौहान जी अभिषेक जी आदि उपस्थित रहे