कुख्यात अपराधी से पुलिस की मठभेड़

0
943

कुख्यात अपराधी से पुलिस की मठभेड़

बादशाही नाका पुलिस ने करीब तीन किलोमीटर तक किया पीछा

चंगुल में आने के भय में बदमाश ने चलाई गोली, घायल को भेजा गया अस्पताल

वेद गुप्ता

निशंक न्यूज कानपुर

बादशाही नाका थाना पुलिस ने लंबे समय से कई जनपदों की पुलिस के लिये चुनौती बने शातिर अपराधी मेहताब उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया। इस बदमाश को दबोचने के लिये पुलिस को करीब तीन किलोमीटर पीछा करना पड़ा। इस कुख्यात पर रायबरेली तथा उन्नाव जनपद में भी मुकदमें दर्ज थे। वहां की पुलिस से संपर्क किया गया है।

बताया गया है कि बादशाही नाका थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह को पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि कई जनपदों की पुलिस के लिये चुनौती बना कुख्यात लुटेरा अक्सर कानपुर आकर शरण लेता है। इसके बाद थाना प्रभारी ने अपने संपर्क सूत्रों को लगाया क्योंकि पुलिस को यह भी जानकारी मिल रही थी कि बनारस से तालुल्क रखने वाले मेहताब उर्फ राजू रईस बनारसी के साथियों को एक जुट कर रहा है और कानपुर में कोई बड़ी वारदात कर सकता है। थाना प्रभारी ने इस जानकारी के बाद सीओ स्वेता यादव से बात कर रणनीति बनानी शुरू की। बुधवार को थाना प्रभारी को अपने संपर्क सूत्रों से राजू के कानपुर आने की जानकारी मिली। इसके बाद एसपी पूर्वी आर के अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस ने रणनीति बनाकर कोपरगंज के पास इस बदमाश को घेरने का प्रयास किया तो वह कैंट की तरफ भागा।

करीब तीन किलोमीटर तक पुलिस इस शातिर का पीछा करती रही और सुजातगंज के पास जब पुलिस बदमाश के करीब पहुंची तो भागने के प्रयास में शातिर राजू उर्फ मेहताब ने पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी। उसका एक साथी दूसरी तरफ भागा और यह दूसरी तरफ इस बीच पुलिस के गोली मेहताब के पैर में लगी और वह गिर पड़ा। पुलिस ने घायल मेहताब उर्फ राजू को अस्पताल भेजा। पुलिस को पता चला है कि राजू के संबंध बनारस उन्नाव तथा रायबरेली के शातिर अपराधियों से हैं इन जनपदों में इस शातिर के खिलाफ गैंगस्टर सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। वहां की पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से राजू चकेरी थानाक्षेत्र के मंगलाबिहार के चिश्ती नगर इलाके में रह रहा था। !v?�o{