किसान ने फांसी लगाकर दी जान

0
289

निशंक न्यूज

चिल्ला थाना क्षेत्र के दतरौली गांव में किसान बाबू यादव (50) ने मंगलवार की रात खेत में बबूल के पेड़ पर रस्सी से फांसी लगा ली।

पुलिस के मुताबिक सुबह तक घर न आने पर बाबू यादव का पुत्र मनोज खेत गया। पिता बबूल का शव पेड़ पट लटका मिला। गले पर फंदा था। मनोज कुमार ने थाने में पुलिस को जानकारी दी। उसने बताया कि पिता खेत में रखवाली करने गए थे। चिल्ला थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका। मामले की जांच की जा रही है।