कार नही अब फिर साइकिल पर बैठेंगे सपा प्रमुख

0
351

विकास वाजपेयी
प्रदेश की 11 विधानसभाओं के उप चुनाव में अकेले ताल ठोक रही समाजवादी पार्टी जल्द ही साइकिल यात्रा की तैयारी से अपने कोर वोट बैंक को लामबंध करने की कोशिश करेगी। कानपुर में एक निजी यात्रा पर पहुँचे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहाँ की प्रदेश और देश मे कुछ नया नहीं हो रहा और यदि कुछ नया है तो वो लोगों का उत्पीड़न।
एक बार कांग्रेस और लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी से गलबहियां करने वाले सपा अध्यक्ष ने संगठन को फिर से मजबूत करने के उद्देश्य से नए सिरे से साइकिल यात्रा करने का प्रोग्राम बनाया है। अखिलेश यादव ने बताया कि जल्द ही प्रदेश सरकार के विरोध में बुंदेलखंड क्षेत्र से समग्र साइकिल यात्रा को शुरू किया जाएगा। जानकारों के मुताबिक समाजवादी पार्टी की चुनाव समीक्षा की बैठक में ये मुद्दा बार बार उठा कि पार्टी अपने कोर वोट बैंक और पिछडो के बीच आधार बनाने में 2017 के विधानसभा चुनाव में पूरी तरह कट गई थी और जमीनी हकीकत से परे 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने खुद की विचारधारा से अलग बहुजन समाज पार्टी से समझौता कर के पार्टी से जुड़े पिछड़े समाज के वोट बैंक की अनदेखी की थी जिसका पार्टी को चुनाव परिणाम में बुरी तरह उठाना पड़ा था। यही नहीं पार्टी अपनी विचारधारा के इसी कटान में कन्नौज और फिरोजाबाद सीट गवां बैठी थी वहीं बसपा की 2014 की शून्य सीट बढ़ कर 10 तक पहुँच गयी थी।
पार्टी सूत्रों के अनुसार हाल ही में झाँसी में पार्टी के कार्यकर्ता पुष्पेंद्र यादव इनकाउंटर के मसले से सपा अपने परंपरागत यादव वोट बैंक को फिर से एकत्र करना चाहती है जिसकी रणनीति के तहत एनकाउंटर को हत्याकांड बता कर पार्टी पूरे प्रदेश के मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर के समाज को एकता का मैसेज देने का प्रयाश कर रही है।
हालांकि पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने निशंक न्यूज़ को बताया कि प्रदेश में गुंडाराज चल रहा है सरकार का पुलिस और प्रशासन में कोई दखल नही रह गया है। योगी आदित्यनाथ की सरकार जनता के हर मुद्दे के समाधान में पूरी तरह असफल रही है। पिछली सरकार की उपलब्धियों को खुद का बता कर मौजूदा सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है। हालांकि जम्मू कश्मीर से 370 धारा के हटने और उसके बाद के हालात पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जम्मू कश्मीर के हालात बहुत खराब है और लोगो को खुली हवाँ में सांस लेने की भी इजाजत नहीं है।