कार्यकर्ता की हत्या पर सरकार पर जमकर बरसे कांग्रेस के प्रदेश मुखिया।

0
327

विकास वाजपेयी
बुधवार की दोपहर कानपुर के चेकेरी थाने के ग्रेटर कैलाश कॉलोनी में कांग्रेसी कार्यकर्ता शोएब खान की हत्या का मामला प्रदेश सरकार के लिए विपक्षी लामबंदी का सबब बनता जा रहा है। कार्यकर्ता की सिपाही पुत्र द्वारा दिन दहाड़े हत्या की सूचना पर शहर पहुँचे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रकाश लल्लू ने कहा कि योगी के शासन में प्रदेश में जंगल राज हो गया है। पुलिस और प्रशासन के लोग बेलगाम हो गए है जिसका कारण है कि एक पुलिसकर्मी के लड़के की इतनी हिम्मत बढ़ गई कि उसने खुलेआम पार्टी के कार्यकर्ता की हत्या कर दी। क्योकि उसको भी पता है कि इस सरकार में हत्या करने के बाद आराम से बचा जा सकता है।
कुशीनगर नगर से विधायक अजय कुमार लल्लू को हाल ही में कांग्रेस पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है और पार्टी के कार्यकर्ता की हत्या की सूचना पर वो शोएब खान के जनाजे में शामिल होने कानपुर आये थे। अजय कुमार ने सरकार पर आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार जनता को ऊलजुलूल के मुद्दों पर उलझाए हुए है लेकिन उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। प्रदेश में पूरी तरह जंगल राज हो गया है और पुलिसिया शासन हावी है, लोगो की समस्याओं पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है।

शोएब की हत्या के बाद कानपुर और आसपास के भारी संख्या में कार्यकर्ता जनाजे पर मौजूद रहे जिसको देखते हुए कानपुर के जिला प्रशासन ने शोएब के घर पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स को भी नजर रखने के लिए तैनात किया गया है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता नईम अख्तर के मुताबिक पुलिस और प्रशासन जिस तरह से विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है उससे कांग्रेस के कार्यकर्ता किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं करेंगे।

इस हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश की कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार की नीतियों को दमनकारी बताया है । हालांकि प्रियंका वाड्रा के कानपुर आने पर अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है लेकिन उत्तर प्रदेश में प्रियंका वाड्रा की एक बार फिर से जोरदार वापसी को देखते हुए कार्यकर्ताओ का कहना है प्रियंका इसी सप्ताह कानपुर के दौरा कर सकती है और वो शोएब के घर पर भी पहुँच सकती है।