कानपुर हटिया मेला महोत्सव कमेटी ने दिया ज्ञापन

0
399

निशंक न्यूज

कानपुर। कानपुर हटिया होली महोत्सव कमेटी के तत्वाधान में संयोजक ज्ञानेंद्र विश्नोई की अध्यक्षता में नगर आयुक्त को एक ज्ञापन दिया गया ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देते हुए ज्ञानेंद्र विश्नोई ने बताया कि कानपुर में होली महोत्सव के बाद गंगा मेला तक शहर में रंग खेला जाता है। गंगा मेला में हटिया से रंगों की टोली निकाली जाती है जो शहर के विभिन्न मार्गों और गलियों में घूमती है। कमेटी ने ज्ञापन के माध्यम से रंगों के ठेले निकलने वाले मार्गों पर जो परेशानियों का सामना करना पड़ता है उससे निजात पाने के लिए आज नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी से मुलाकात कर ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें मेले में ठेला भ्रमण के लिए टूटी सड़क लटकते बिजली के तार हटिया पार्क के सौन्दर्यीकरण आदि समस्याओं से नगर आयुक्त को अवगत कराया। साथ ही संस्था के पदाधिकारियों ने समस्या का समाधान न होने मेला न मानने की घोषणा भी की है।