उद्योग नगरी एक्सप्रेश से आए थे कानपुर सेंट्रल
यहां से दूसरे गाड़ी से हत्या करने लखनऊ
किस गड़ी से गए पता करने में जुटी खुफिया
एसटीएफ तलाश रही कानपुर में भी मददगार तो नहीं की तलाश तेज
कानपुर, निशंक न्यूज
प्रभात त्रिपाठी
लखनऊ के नाका हिंडोला थानाक्षेत्र में शुक्रवार की हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या करने वाले कानपुर होकर लखनऊ गए थे। सेंट्रल स्टेशन पर उतरने के बाद वह किस साधन से लखनऊ गए इसकी जानकारी के लिये प्रदेश की खुफिया के साथ ही एसटीएफ भी जुटी है। यह पता किया जा रहा है कि हत्यरों को कानपुर से किसी ने लखनऊ जाने के लिये साधन तो उपल्बध नहीं कराया अगर ऐसा है तो हत्यारों के तार सीधे तौर पर कानपुर से जुड़ सकते हैं। फिलहाल खुफिया का पूरा जोर इस बात पर है कि यह पता किया जा सके कि हत्यारे कानपुर से किस साधन से लखनऊ तक गए और यहां जाकर हिंदुवादी नेता कमलेश तिवारी की क्रूरता से हत्या की बताते चलें कि पैगंबर साहब पर टिप्पणी करने के कारण चर्चा में आए हिंदू वादी नेता कमलेश तिवारी की दो युवकों ने लखनऊ ने नाका हिंडोला थानाक्षेत्र स्थित उनके घर मे शुक्रवार को गोली तथा चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना को भगवा रंग के कपड़े पहनकर आए दो हमलावरों ने अंजाम दिया था जो मिठाई के डिब्बे में हथियार छिपाकर लाए थे। हत्यारों की मंशा कमलेश की हत्या करना ही थी इसी लिये गोली मारने के बाद उनपर तब तक चाकू से हमले किये गये जब तक उनकी मौत नहीं हो गई। पुलिस सूत्रों की मानी जाये तो पुलिस को हत्यारों के सुराग उस मिठाई के डिब्बे से मिले जिसमें हत्यारे हथियार छिपाकर लाए थे। यह डिब्बा गुजरात का था औऱ पिछले दिनों गुजरात में पकड़े गये कुछ संदिग्ध लोगों ने कमलेश की हत्या करने की योजना बनाने की बात स्वीकार की थी।

गुजरात पुलिस ने की काफी मदद
इस चुनौतीपूर्ण हत्याकांड का खुलासा करने में लगी यूपी पुलिस को गुजरात पुलिस से काफी मदद मिली जिसके आधार पर पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है और माना जा रहा है कि पुलिस इस घटना में शामिल शातिर दिमाग हत्यारों तक पहुंच गयी है। हत्यारों के कई मददगारों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस बात का खुलासा प्रदेश पुलिस के मुखिया ओपी सिंह लखनऊ में कर चुके हैं।

कानपुर स्टेशन पर उतरे थे हत्यारे
खुफिया सूत्रों की मानी जाए तो अब तक पुलिस के हाथ लगे हत्यारोपियों के सहयोगियों से पुलिस को जानकारी मिली है कि हत्यारे लखनऊ जाने के पहले कानपुर सेंट्रल पर ट्रेन से पहुंचे इन दोनों ने कानपुर तक का सफल उद्योग नगर एक्सप्रेस से तय किया इस गाड़ी से कानपुर में उतरने के बाद हत्यारे किसी अन्य साध से लखनऊ गए और यहां जाकर इस दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया। इस जानकारी के बाद प्रदेश की खुफिया यह पता करने में लगी है कि हत्यारे कानपुर से लखनऊ तक किस साधन से गए। इसके लिये दिन में ही एसटीएफ तथा खुफिया विभाग की टीम के सुरागरस पुलिस कर्मी सेंट्रल स्टेशन पहुंचे और सीसी फुटेज के सहार यह जानने का प्रयास किया कि हत्यारों को कानपुर सेंट्रल पर उनका कोई साथी रिसीव करने तो नहीं पहुंचा और हत्यारे यहां से किसी वाहन से लखनऊ गए। इसके आधार पुलिस हत्यारों के कानपुर के संपर्क सूत्र तलाशने में लगे हैं। हांलाकि समाचार लिखे जाने तक खुफिया को यह जानकारी नहीं मिल सकी थी कि हत्यारे कानपुर से किस वाहन से लखनऊ तक गए। हत्यारों का कानपुर कनेक्शन तलाशने के लिये पुलिस ने शहर तथा उन्नाव में खुफिया संजाल बिछा दिया है।