कोहरे के कारण हुआ हादसा
वेद गुप्ता
कानपुर। साल के अंतिम दिन में ठंड और कोहरे का कहर भी चरम पर है। भीषण ठंड में कोहरे का कहर सड़क पर असर दिखा। कानपुर के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव जहांगीराबाद के सामने कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तड़के भीषण हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। कार सवार दो लोग गंभीर भी हैं। अभी यह पता नहीं चल सका है कि कार की टक्कर किस वाहन से हुई है। पुलिस यहां पर पड़ताल में जुटी है।
कानपुर नगर के थाना मूलगंज मोहल्ला कुली बाजार निवासी परवेज आलम के छतरपुर (मप्र) निवासी दामाद जाकिर बीमारी के चलते करीब डेढ़ माह से सिविल लाइन स्थित निजी अस्पताल में भर्ती थे। सोमवार की सुबह उनका इंतकाल होने पर स्वजन शव लेकर छतरपुर गए थे। अंत्येष्टि के बाद सास कुरैशा बेगम बेटी के पास रुक गई थीं, जबकि अन्य स्वजन क्वालिस कार से लौट रहे थे। मंगलवार की भोर पहर करीब चार बजे घाटमपुर में जहांगीराबाद गांव स्थित सन्तन गेट के सामने भीषण कोहरे में उनकी कार किसी ट्रक या डंपर से टकरा गई। जोर टक्कर लगने से कार के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में कार चला रहे 50 वर्षीय मोहम्मद शाहिद, 45 वर्षीय उनकी पत्नी सुरैया बेगम, इस्लाम की 38 वर्षीय पत्नी रिजवाना व 34 वर्षीय सरताज की मौके पर मौत हो गई। जबकि इरफान की 30 वर्षीय बीबी अफसाना व शाहिद का 30 वर्षीय भाई मोहिंन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मौके से गुजरे अन्य वाहनों के चालकों से मिली सूचना पर 112, पतारा चौकी व कोतवाली पुलिस पहुंच गई।
कार में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर पतारा सीएचसी ले गई। अस्पताल में चार लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दोनों गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एलएलआर (हैलट) अस्पताल रेफर किया गया। प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार के हालात देखकर प्रतीत होता है कि कोहरे के बीच ओवरटेक करने के दौरान कार किसी वाहन के पीछे से टकराई है। हादसे के बाद चालक डंपर लेकर फरार होने में कामयाब रहा है, जख्मी कार सवार भी डंपर का नंबर नहीं देख सके हैं।